दिनांक 4 अगस्त 2023 को छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन एवं स्कूल ऑफ एडवांस एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी का विषय “इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप ऑन पोटेंशियल स्टार्ट अप इन एग्री सेक्टर” था संगोष्ठी में वक्ता के रूप में श्री आशुतोष तिवारी फाउंडर न्यूट्रीकोश इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को इस क्षेत्र के बारे में बताया गया कि कृषि क्षेत्र इतना विस्तारित क्षेत्र है जिसके अंदर विभिन्न प्रकार की संभावनाएं आज भी विद्यमान हैं छात्र इन नए क्षेत्रों का अध्ययन कर अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं जैसे उनकी कंपनी द्वारा कुछ विशेष कृषि क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है वैसे ही वह कुछ नवीन क्षेत्रों का चुनाव कर सकते हैं तथा तकनीकी का सहयोग लेकर इस देश के विकास में भागीदार बन सकते हैं नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को बताया किस प्रकार इनोवेशन फाउंडेशन विद्यार्थियों की इस क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद कर रही है वर्तमान में फाउंडेशन में 16 स्टार्टअप कंपनियां कार्य कर रही है कार्यक्रम में डायरेक्टर डॉ सोनी गुप्ता जी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज जो सुविधाएं इनोवेशन फाउंडेशन के माध्यम से उन्हें प्राप्त हो रही हैं उसका लाभ लेकर उन्हें आगे बढ़ना चाहिए इसी क्रम में अनुभव मौर्या ने नवाचार एवं उद्यमिता के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की कार्यक्रम में विभाग की तरफ से डॉ हिमांशु गुप्ता, अंकित सिंह भदोरिया डॉ आर के पचौरी, डॉ विकास बाजपाई,अभिषेक द्विवेदी , डॉ सुधीर चौधरी, डॉ ह्रदेश राजपूत जसवंत कुमार और 175 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे