दिनांक 28 फरवरी 2024 दिन बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन एवं स्कूल ऑफ़ एडवांस एग्रीकल्चर साइंसेस एन्ड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में एक संगोष्ठी का आयोजन

आज दिनांक 28 फरवरी 2024 दिन बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन एवं स्कूल ऑफ़ एडवांस एग्रीकल्चर साइंसेस एन्ड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में एक संगोष्ठी का आयोजन दीन दयाल शोध संस्थान के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के माध्यम से प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी जी के कर कमलों द्वारा किया गया । तथा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए एक इनोवेशन चैलेंज का शुभारंभ माननीय प्रति कुलपति जी के द्वारा किया गया। प्रति कुलपति जी ने अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस एवं रमन इफेक्ट के बारे में छात्रों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने विद्यार्थियों से आवाहन किया कि वैज्ञानिक सोच किसी भी देश की प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है । कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत डॉ. हिमांशु त्रिवेदी, निदेशक,स्कूल ऑफ़ एडवांस एग्रीकल्चर साइंसेस एन्ड टेक्नोलॉजी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डीन, इनोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप स्टार्टअप डॉ. शिल्पा कायस्था ने अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्त्व के बारे में बताते हुए कहा की भारतीय प्रगति के लिए विज्ञान अत्यंत आवश्यक और समस्याओ के समाधान में अत्यन्त उपयोगी भी है। उक्त कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में श्री अनन्त चतुर्वेदी फाउंडर, विकल्प द्वारा कृषि में नवाचारों यंत्रों के विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि भारत में स्वर्णिम युग तभी आ सकता है जब भारतीय किसानो को तकनीक के नए अनुप्रयोगों से जोड़ा जायेगा।
छात्रों ने विश्वविद्यालय के कृषि प्रक्षेत्र पर कृषि यंत्रों को चलाकर उसका प्रयोगात्मक अनुभव भी लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंकित सिंह भदौरिया के द्वारा किया गया। धन्यवाद प्रस्ताव नवाचार अधिकारी श्री अनिल कुमार त्रिपाठी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जसवन्त कुमार, अनुभव मौर्या, डॉ शुभम वाजपेई, अभिषेक द्विवेदी, डॉ रूप किशोर पचौरी, शिवम दीक्षित, राजेश मौर्य, पवन यादव, संजय एवं 150 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया |