आज दिनांक 28 अप्रैल 2024 को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, आई टेक ग्रुप एवं छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित स्टार्टअप नेक्सस उद्यम उत्सव के द्वितीय दिवस विभिन्न महाविद्यालय से आए हुए विद्यार्थियों द्वारा अपनी पिच डेक एक्सपर्ट के समक्ष प्रस्तुत की गई, साथ ही पैनल डिस्कशन में विशेषज्ञों द्वारा स्टार्टअप से संबंधित विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया गया I प्रारम्भिक सत्र में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर में अवस्थित एस आई आई सी के श्री अंकित सक्सेना, अक्षय श्रीवास्तव, सतीश चंद्र तथा संदीप वैश से चर्चा हुई जिसका संचालन श्री आलोक पांडे एवं श्री विभु दीक्षित ने किया I Startup’s के मार्ग में आने वाले सभी गतिरोध कैसे दूर किये जाएं इस पर विस्तृत विचार विनिमय हुआ व्यापारिक उद्यम को लाभ सहित संचालित करने के सूत्र भी प्रतिध्वनित हुए I निवेशकों का उत्साहवर्धन सभी प्रतिभागियों को प्राप्त हुआ| द्वितीय सत्र में श्री यश मल्होत्रा, कार्तिक गर्ग प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए I
कार्यक्रम में उत्साही विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें ऐक्सिस कॉलेज, रामा विश्वविद्यालय, आचार्य नरेंद्र देव महिला महाविद्यालय कानपुर एवं स्वयं विश्वविद्यालय परिसर में अध्ययन रत विभिन्न विभागों से नवाचार स्थापित करने हेतु प्रयासरत विद्यार्थी सम्मिलित हुए I चयनित अभ्यर्थियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें स्मृति चिह्न के साथ प्रमाणपत्र भी वितरित किए गये I कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर सुधांशु राय तथा डॉक्टर संदेश गुप्त ने नव उद्यमियों को उद्यमिता के गुणों से अवगत करवाया और विश्वविद्यालय के माध्यम से तकनीकी सहायता एवं मार्केटिंग में सहयोग उपलब्ध करवाने का भी विश्वास दिलाया I छत्रपति शाहू जी महाराज नवाचार केंद्र के प्रबंधन में अधिष्ठाता डॉक्टर शिल्पा देशपांडे कायस्थ ने सभी उपलब्ध योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की जबकि मुख्य कार्यकारी कार्यकारी श्री विवेक मिश्र तथा नवाचार अधिकारी श्री अनिल कुमार त्रिपाठी ने कार्यक्रम के संचालन में प्रमुख भूमिका का निर्वाह किया | आई टेक ग्रुप के सूत्रधार एवं मुख्य प्रबंधक कार्यकारी अधिकारी श्री आलोक पांडे कार्यक्रम के संयुक्त आयोजक तथा सह संचालक रहे I