दिनांक 26 मार्च 2022 आत्मनिर्भर भारत-एमएसएमई कान्क्लेव-22

दिनांक 26 मार्च 2022 को एम0एस0एम0ई-विकास संस्थान कानपुर द्वारा आत्मनिर्भर भारत-एमएसएमई कान्क्लेव-22 का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारयों द्वारा जिसमें छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के उद्यमिता एवं नवाचार विभाग के इन्क्यूबेटीज को किस प्रकार अपने उत्पादों को बेहतर बना कर बाजार में प्रदर्शित किया जाना चाहिए इस पर विशेषज्ञों द्वारा अपने विचार रखे गये। कार्यक्रम आयोजित प्रदर्शनी में इन्क्यूबेटी ने अविका पाल द्वारा निर्मित सेनेट्री नैपकीन वेड़िग मशीन एवं नैपकीन निस्तारण मशीन का प्रदर्शन किया गया तथा अन्य इन्क्यूबेटीज जिनमें प्रमुख्य राहुत दीक्षित, अर्पणा दीक्षित, सारथक तिवारी, तुषार त्रिवेदी इत्यादि ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया अपने उत्पादों का प्रदर्शन कियाविश्व विद्यालय की तरफ से नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी उपस्थित हुए ।