दिनांक 2 मार्च 2023 को छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा पार्टनर्स मीट का आयोजन

आज दिनांक 2 मार्च 2023 को छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन एवं न्यूट्रीकोष इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में पार्टनर्स मीट का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी जी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया अपने संबोधन में प्रति कुलपति महोदय ने कृषि एवं प्रौद्योगिकी विभाग के  विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की कृषि क्षेत्र को आधुनिक एवं प्रगतिशील बनाए जाने की आवश्यकता है डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट डॉ वर्षा गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रगतिशील कृषि आज की महती आवश्यकता है डॉ शिल्पा कायस्था डीन इनोवेशन स्टार्टअप एंटरप्रेन्योरशिप ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को कृषि क्षेत्र में नए-नए प्रयोग करने एवं नए संगठनों के निर्माण के लिए प्रेरित किया गया डॉ सोनी गुप्ता डायरेक्टर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने अपने विभाग के विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि जिस प्रकार न्यूट्रीकोष इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक आशुतोष तिवारी जी द्वारा कृषि क्षेत्र को विकसित करने के लिए नवीन तकनीकों का सहारा लिया गया है वैसा ही आपको भी करने के लिए आगे बढ़ना है बृज शुक्ला सलाहकार उत्तर प्रदेश सरकार कृषि क्षेत्र ने सरकार से उपलब्ध योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की रजत वर्धन फाउंडर एग्रो नेक्स्ट ने अपने संबोधन में अपनी उस मशीन की कार्यप्रणाली को विस्तारपूर्वक समझाया किस प्रकार मिट्टी की जांच मात्र 90 सेकंड में की जा सकती है हर्ष जैन फाउंडर एक्सोसोलर के द्वारा क्षेत्र की नवीनतम मशीनरी की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा कृषि क्षेत्र में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने का निवेदन किया आशुतोष तिवारी फाउंडर न्यूट्रीकोष इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आए हुए अतिथियों एवं कृषकों के समक्ष अपनी कंपनी की सभी योजनाओं का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया और उनसे आवाहन किया गया कि अधिक से अधिक मात्रा में कृषकों को हमारे साथ जोड़ा जाए जिससे उनकी दशा और दिशा दोनों में परिवर्तन लाया जा सके कार्यक्रम का सफल संचालन रतनरतु मिश्रा जी द्वारा किया कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र प्रकाश दुबे जी द्वारा दिया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीनियर इनक्यूबेशन मैनेजर उत्कर्ष विसरिया जी नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी जी एवं अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष उपयोग कृषक एवं कृषि विभाग के विद्यार्थी उपलब्ध थे