दिनांक 19 अक्टूबर 2023 छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन रोबोटिक्स एंड ड्रोन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित “रोबो रंबल”

आज दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन एवं यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के रोबोटिक्स एंड ड्रोन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित “रोबो रंबल” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रोसेसर विनय कुमार पाठक कुलपति जी द्वारा फीता काटकर किया गया कुलपति महोदय द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की तकनीकी भारत का भविष्य है युवा वर्ग जिस देश में तकनीक में रुचि लेता है वही किसी भी देश की प्रगति को प्रदर्शित करता है कार्यक्रम में प्रति कुलपति सुधीर कुमार अवस्थी जी कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, डॉक्टर शिल्पा कायस्था डीन इनोवेशन स्टार्टअप एंटरप्रेन्योरशिप डॉ ब्रिस्टी मित्रा डायरेक्टर युनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, डॉ ममता तिवारी,डॉ दिव्यांश शुक्ला ,अनिल कुमार त्रिपाठी इनक्यूबेशन मैनेजर, डॉ हिना खान , डॉ अभिषेक मिश्र आदि उपस्थित थे
आज की प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा कम कीमत में टेक्नोलॉजी के माध्यम से बॉट बनाकर यह संदेश देने की कोशिश की भारत की प्रगति में वित्त कोई बड़ा नहीं हो सकती है बल्कि युवा इस विधा को तोड़ कर समृद्धि पा सकते है
आज की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार टीम अल्फा को प्राप्त हुआ टीम लीडर आयुष कटियार जी थे को पुरुस्कार के रूप में 5000रुपए प्रथम एक प्रमाण पत्र एवं प्रमाण पत्र टीम के सभी सदस्यों को प्रदान किया जाएगा द्वितीय पुरस्कार रोबो नॉट जिसके टीम लीडर द्वीपांश संध्या जी थे पुरस्कार के रूप 3000 रूपए साथ ही टीम के सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तृतीय पुरस्कार टीम रोपटीमस को प्राप्त हुआ जिसके टीम लीडर शिवम सचान जी थे पुरस्कार के रूप में रुपए 1000 एवं टीम के सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया  कार्यक्रम में विशेष सहयोग विद्यार्थी राजू रंजन यादव ,चिराग श्रीवास्तव, आयुष कनौजिया और उनकी टीम का रहा