छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई सभागार में भारत के विशालतम इन्क्यूबेशन सेण्टर, T- HUB के साथ नवाचार तन्त्र के विकास हेतु समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित होने के अवसर पर बोलते हुये माननीय श्री योगेन्द्र पाण्डेय, उच्च शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश शासन ने युवाशक्ति को राष्ट्र प्रेम, शिक्षा, संस्कार एवं उच्च आदर्शों को लक्ष्य बनाकर अपने छात्रजीवन को श्रेष्ठ एवं शुभफल दायक बनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने यशस्वी प्रधान मंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर बधाई देने के साथ ही उनके 10 वर्षों के कार्यकाल में किये गये क्रान्तिकारी कार्यों पर प्रकाश डाला। ‘‘जीवेत शरदः शतम्’’ माननीय मंत्री जी एवं कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक ने प्रधानमंत्री जी के शतायु होने कामना की और उनकी योजनाओं को आगे बढ़ाने हेतु प्रभावी रूप से उच्च शिक्षा तन्त्र का उपयोग करने का संकल्प प्रस्तुत किया। आज दिनांक 17 सितम्बर 2024 को T- HUB हैदराबाद, छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी तथा छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाण्उडेशन के मध्य त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये गये। विश्वविद्यालय एवं उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में उद्यमिता, इनोवेशन एवं स्टार्टअप तन्त्र के प्रसाद एवं सुदृढ़ीकरण हेतु हस्ताक्षरित समझौते पर विश्वविद्यालय से माननीय कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक, ज्. भ्न्ठ हैदराबाद से मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री श्रीनिवास महांकाली राव एवं छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाण्उडेशन से मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विवेक मिश्र ने हस्ताक्षर किये। माननीय कुलपति महोदय ने भारत की मेधा को चीन का उदाहरण देते हुये यह बताया कि राष्ट्र प्रेम और अपनी तकनीक का सम्मान, इन दो ईश्वर प्रदत्त गुणों से चीन ने पूरे विश्व में अपना परचम लहराया। मैनेजमेण्ट साइंस विभाग आई0आई0टी0, कानपुर के अध्यक्ष और उससे प्राप्त होने वाले असीमित आत्मविश्वास का उल्लेख किया। उन्होंने अनेकों उदाहरण प्रस्तुत करते हुये सफल उद्यम स्थापित करने के सूत्र इंगित किये। असीमित संभावनाओं के देश एवं प्रदेश के अध्ययनरत विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। T- HUB तेलंगाना हैदराबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री श्रीनिवास महांकाली राव ने नवाचार तन्त्र हेतु आवश्यक तीन प्रमुख कारकों का विश्लेषण कर यह स्थापित किया कि जैसे कृषि के लिये उत्तम बीज, उपजाऊ मिट्टी और अनुकूल मौसम आवश्यक है वैसे ही सफल उद्यम के लिये आधारभूत विचार श्रृँखला, अनुकूल एवं सुगम नियमावली, पारिस्थितिकी तन्त्र और अनुकूल अवस्थापना सुविधा आवश्यक है। विशिष्ट अतिथिगण चर्म निर्यात परिषद के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार जालान तथा सुपर हाउस ग्रुप के अध्यक्ष श्री मुख्तारूल अमीन ने स्टार्टअप गैलरी में नवाचार प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को सर्वविधि प्रोत्साहित किया और कानपुर के उद्योग जगत की तरफ से विश्वविद्यालय एवं इनोवेशन फाउण्डेशन को पूर्ण समन्वय एवं सहयोग का आश्वासन दिया। प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्थापित स्टार्टअप, इनोवेशन एवं उद्यमिता तन्त्र को सुदृढ़ बनाने हेतु विश्वविद्यालय के सम्पूर्ण तन्त्र को क्रियाशील, उपादेय एवं परस्पर सहयोगी बनाने में सदैव अधिकारियों की उपलब्धता का विश्वास दिलाया। वित्त अधिकारी श्री अशोक कुमार त्रिपाठी ने संसाधनों की कमी न आने देने का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता (इनोवेशन) डा0 शिल्पा देशपाण्डे कायस्थ, अधिष्ठाता (एकेडमिक) डा0 बृष्टि मित्रा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। संचालन डा0 सिधान्शु राय ने किया। आयोजन में विश्वविद्यालय के अधिकारीगण इनोवेशन के सहायक अधिष्ठातागण डा0 हिना वैश, डा0 श्वेता पाण्डेय, डा0 प्रशान्त त्रिवेदी तथा इन्क्यूबेशन के श्री अनिल कुमार त्रिपाठी, शैलेन्द्र यादव तथा श्री जसवन्त यादव ने सहयोग किया।