छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउन्डेशन, कानपुर एवं सृजन संचार संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 12 नवंबर 24 को सेनानायक तात्या टोपे सीनेट हॉल, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से विगत ढाई वर्ष से नवाचार, उद्यमिता में कार्यक्षेत्र को विस्तारित कर विश्वविद्यालय के संपूर्ण अवस्थापना तंत्र को इसका लाभ उपलब्ध करवाया जा रहा है।
अनुसंधान एवं इनोवेशन के सर्वांगीण विकास हेतु यह आवश्यक है कि अकादमी, उद्योग, अनुसंधान एवं विकास संस्थान, प्रशासन, समाज एवं जनमानस समेकित रूप से कार्य करें। ऐसा करने से ही वांछित परिणाम प्राप्त हो सकेंगे। वर्तमान परिदृश्य में परस्पर सहभागिता सीमित है।
राष्ट्र के विकास हेतु समर्पित इनोवेशन ईकोसिस्टम के विभिन्न पक्षों में समन्वय स्थापित करने हेतु “इंडस्ट्री एकेडमिया मीट उद्भव 2024” का आयोजन किया गया।
मां सरस्वती के स्मरण एवं दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन, लखनऊ के प्रबंध निदेशक श्री उदय बोरवणकर ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए अनुसंधान एवं नवाचार के लिए भारतीय रेलवे द्वारा प्रस्तावित सूचना उपलब्ध करवाई। इंटर्नशिप, ट्रेनिंग एवं क्षमता अभिवर्द्धन हेतु RDSO में आकर संयुक्त रूप से कार्य करने हेतु भी अवसर उपलब्ध करवाने का संकल्प प्रस्तुत किया। उन्होंने विश्वविद्यालय में किए जा रहे प्रयास की सराहना की और साथ मिलकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
चैप्टर चेयरमैन, आईआईए कानपुर श्री दिनेश बरासिया जी ने कानपुर में अवस्थित उद्योग के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया। उद्योग जगत में कार्यरत मानव संपदा की प्रतिभा एवं मूल्य उन्नयन के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों को आगे बढ़ कर काम करने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों के सेवायोजन हेतु उद्योग से जुड़ने का मार्ग भी प्रशस्त हुआ।
कानपुर प्रेस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अवधेश अवस्थी ने अनेकों उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अनुसंधान के प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए और सहभागिता से उनके समाधान प्राप्त करने के महत्वपूर्ण पहलू पर प्रकाश डाला। सामूहिक बौद्धिक संपदा सृजन और आई.पी.आर. के व्यवसायीकरण द्वारा राष्ट्र के विकास जैसे विषय पर भी विमर्श किया गया। कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्री एंड ट्रेड के अध्यक्ष श्री उमंग अग्रवाल ने भी समन्वय के संकल्प से सिद्धि और लक्ष्य प्राप्ति के विषय पर प्रकाश डाला। डीन प्रशासन प्रोफेसर सुधांशु पांडिया ने विश्व के विशालतम उद्योगों में से एक, एप्पल कॉरपोरेशन और उनके संस्थापक स्वर्गीय श्री स्टीव जॉब्स का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अनुसंधान, नवाचार तंत्र और राष्ट्रीय लक्ष्य प्राप्त करने के अवधारणा पर वक्तव्य प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों को समृद्ध अवस्थापना सुविधा का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एवं सेक्शन 8 के अंतर्गत स्थापित छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउन्डेशन, कानपुर द्वारा प्रस्तुत व्यवस्था और सर्वांगीण इंफ्रास्ट्रक्चर तंत्र के विषय में अधिष्ठाता इनोवेशन डॉ शिल्पा कायस्था एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक मिश्र द्वारा विस्तृत ने विवरण उपलब्ध करवाया गया। सह अधिष्ठाता कैंपस रिसर्च डॉ राकेश शर्मा ने विश्वविद्यालय में संपन्न अनुसंधान एवं बौद्धिक संपदा पर आख्यान प्रस्तुत किया। अधिष्ठाता अकादमिक डॉ वृष्टि मित्रा ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।