दिनांक 12 अप्रैल-2022 एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम

दिनांक 12 अप्रैल 2022 को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के उद्यमिता एवं नवाचार विभाग एवं डी0बी0एस0 कालेज, कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विषय ”भारतीय स्टार्ट-अप में मानकीकरण की आवश्यकता“ पर आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में भारतीय मानक ब्यूरो के लखनऊ कार्यालय से वैज्ञानिक ई0 श्री रिजवान अहमद एवं स्टैर्ण्ड प्रमोशन अधिकारी श्री मोहित सिंह उपस्थित हुए तथा विश्वविद्यालय की ओर से श्री प्रभात द्विवेदी एसोसिएट प्रोफेसर, एवं नवाचार अधिकारी श्री अनिल कुमार त्रिपाठी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 ऐ0के मिश्रा महाविद्यालय के नवाचार अधिकारी डॉ0 अनुपम दुबे एवं महाविद्यालय के अन्य विभागों के शिक्षक व शिक्षकायें एवं 100 से अधिक विद्यार्थीयों ने प्रतिभाग किया।