दिनाँक 11 जून 2024 को छत्रपति शाहूजी महाराज इन्नोवेशन फाउंडेशन में सोलर मैन ऑफ इण्डिया श्री चेतन सिंह सोलंकी द्वारा स्टार्टअप कम्पनियों के फाउण्डर्स के साथ पर्यावरण सुधार एवं कार्बन का उत्सर्जन किस प्रकार कम किया जाये। इस विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई चर्चा में इनोवेशन फाउण्डेशन की तरफ से डीन डा0 शिल्पा कायस्था एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विवेक मिश्रा इंक्यूबेसन मैनेजर श्री अनिल कुमार त्रिपाठी, न्यूट्रीकोश इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के फाउण्डर आशुतोष तिवारी, जेड0बी0 टेक्नोलॉजी के फाउण्डर भुवन भाटिया, ई0एच0एम0 कंस्लटेंसी के फाउण्डर हर्षित मिश्रा इत्यािद ने चेतन जी के बताये गये रास्तों को परिपालित करते हुये पर्यावरण सुधार की प्रक्रिया का आगे बढ़ाने पर सहयोग प्रदान करने का आस्वासन दिया। कार्यक्रम में शैलेन्द्र कुमार यादव, जसवन्त यादव उपस्थित रहे ।