आज दिनांक 10 दिसंबर 2024 को छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा माननीय कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के कुशल नेतृत्व में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया कार्यशाला का शुभारंभ डॉ शिल्पा कायस्थ जी के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ डॉ शिल्पा कायस्थ ने अपने संबोधन में बताया कि समाज में जो परिवर्तन आज वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से हो रहे हैं इसको सीखने के बाद सभी शिक्षक विद्यार्थियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल पाएंगे इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में सत्येंद्र श्रीवास्तव सी ई ओ मैक्स प्रो आई के द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का शिक्षा जगत में किस प्रकार उपयोग किया जा सकता है और उसका उपयोग करके किस प्रकार ज्ञान का विस्तार किया जा सकता है इस विषय पर बृहद व्याख्यान एवं व्यवहारिक प्रस्तुतीकरण किया गया किसी कड़ी में जतिन मिश्रा जी द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कंपनियों द्वारा किस प्रकार व्यावहारिक इस्तेमाल किया जा रहा है और हमारे दैनिक जिंदगी को किस प्रकार प्रभावित इससे हमारा दैनिक जीवन किस प्रकार प्रभावित हो रहा है इस पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम के प्रभारी नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी जी द्वारा कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से किया गया।कार्यक्रम में प्रो. एच एन मिश्रा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन कानपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर नीरज कुमार चौधरी ने समन्वयक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे डी ए वी ट्रेनिंग कॉलेज, कानपुर के प्राचार्य डॉ एस के पटेल ने विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें नवाचार और नई तकनीक के प्रति प्रोत्साहित करते हुए इसके विभिन्न पहलुओं को उजागर किया और इसमें दक्ष बनने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में दोनों ही महाविद्यालयों के बी. एड. एवं एम. एड. के विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे थे। साथ ही दोनों महाविद्यालय के आचार्य गण डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव संजय कुमार श्रीवास्तव बीएनएस, डॉ पूर्णिमा पांडे, श्रीमती गौरी शर्मा, डॉ संदीप कुमार श्रीवास, डॉ सरोज कुमार जायसवाल, डॉ सरिता भारती, श्री विनोद कुमार, डॉ ऋतंभरा श्रीवास्तव,श्रीमती विमलेश कुमारी शर्मा, श्रीमती श्वेता तिवारी, श्री संजय कुमार प्रजापति, सुश्री रूपम गंगवार ने भी सक्रियतापूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर शैलेंद्र कुमार यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।