दिनांक 10 मई 2024 को इन्क्यूबेटेड स्टार्टअपस द्वारा माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक एवं अन्य कमेटी सदस्यों के समक्ष अपनी कम्पनी के कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया

दिनांक 10 मई 2024 को छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया बैठक में अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी द्वारा की गयी एवं अन्य कमेटी सदस्यों के समक्ष इन्क्यूबेटेड स्टार्टअप्स द्वारा अपनी कम्पनी के कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया इसी क्रम में न्यूट्रीकोष प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर आशुतोष तिवारी द्वारा कम्पनी के द्वारा एक वर्ष में किये गए व्यापर विस्तार की कमेटी सदस्यों के साथ चर्चा की गई तथा भविष्य की नीतियों पर मार्ग दर्शन एवं सहयोग प्राप्त किया गया इसी क्रम में डेलमेंस फ़ूड प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर अक्षत सेठ ने अपने प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की इसी क्रम में पी बी सी पेट बडी एल एल पी के फाउंडर ओजस त्रिपाठी ने एक वर्ष में कम्पनी द्वारा किये गए कार्यों को कमेटी सदस्यों के समक्ष रखा इसी क्रम में ऑटोक्लिक प्रोडक्ट एंड सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर सार्थक तिवारी एवं श्रीधर तिवारी ने कम्पनी के द्वारा प्राप्त किये गए ऑर्डर्स और तकनीक में सुधार की प्रक्रिया विस्तार पूर्वक बताई इसी क्रम में ई एच एम कन्सल्टन्सी प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर्स हर्षित मिश्रा एवं उत्सव मिश्रा द्वारा पर्यावरण सुधार के क्षेत्र में कम्पनी द्वारा किये जा रहे कार्यों और विभिन्न प्रकार के नए प्रयोग के सन्दर्भ में कमेटी सदस्यों को बताया गया, डॉ. शिल्पा कायस्था डीन इनोवेशन द्वारा कार्यक्रम का संचालन सफलता पूर्वक किया गया कार्यक्रम में वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी, संपत्ति अधिकारी प्रवीन भाई पटेल, हिना वैश्य,हिमांशु त्रिवेदी एवं अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे |