दिनांक 10 अगस्त 2024 को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एवं छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन संयुक्त रूप सेसाइबर सिक्योरिटी से सम्बंधित वोकेशनल कोर्स का आधिकारिक शुभारंभ किया

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर,फेस-1 आई आई टी कानपुर में विगत 06 जून 2024 को हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के मूल उद्देश्य के अनुरूप छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्रों को साइबर सिक्योरिटी से सम्बंधित वोकेशनल कोर्स करवाकर साइबर शिक्षित करने हेतु आज शनिवार दिनांक 10 अगस्त 2024 को प्रातः 12:00 बजे से रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागार, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में आई. आई.टी. कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल एवं छत्रपति शाहू जी महाराज (कानपुर) विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने प्रारंभिक समूह हेतु इस कोर्स को आधिकारिक रूप से प्रस्तुत किया। इस व्यवसायपारक मॉड्यूल के माध्यम से देश में क्रियाशील सभी संस्थाओं में आर्थिक उन्नति का एक ऐसा माहौल सृजित किया जा सकेगा जो सुरक्षित भी हो, सजग हो, समावेशी हो और देश को प्रगति पथ पर पर आगे बढ़ाने में सहायक हो। उल्लेखनीय है कि C3iHub आईआईटी कानपुर संपूर्ण राष्ट्र को साइबर सुरक्षित बनाने एवं स्वयं अपनी एवं समाज तथा राष्ट्र की आर्थिक समृद्धि को सुरक्षित रखने हेतु स्थापित एक अग्रणी शोध, शिक्षण एवं समन्वय संस्थान है। साइबर सुरक्षा के प्रारंभिक तकनीकी एवं व्यावहारिक ज्ञान की शिक्षा द्वारा वृहत स्तर पर विद्यार्थियों को साइबर प्रोफेशनल्स के रूप में तैयार किया जाएगा। इसके माध्यम से देश की प्रगति के लिए ऐसे सिपाही तैयार होंगे जो डिजिटलाइज़ेशन कार्यक्रम को सुरक्षित तरीके से लागू कर देश को समृद्ध बनाएंगे। आईआईटी कानपुर के माननीय निदेशक प्रोफेसर मनींद्र अग्रवाल ने समग्र समाज को साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे, समाज को हो रही हानि एवं निजता के हनन के विषय में भी अवगत कराया। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को एक साथ पढ़ने हेतु प्रेरित करने हेतु उन्होंने सीएसजेएम विश्वविद्यालय के कुलपति एवं प्रबंध तंत्र के प्रति आभार व्यक्त किया। सीएसजेएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने इस महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में सहयोग हेतु सभी को साधुवाद किया। हिंदी भाषा में कोर्स का पूरा पाठ्यक्रम तैयार करने की अनूठी पहल का स्वागत किया। C3iHub आईआईटी कानपुर के कार्यक्रम निदेशक प्रोफेसर संदीप शुक्ल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर तनिमा हाजरा ने अपने संबोधन में कोर्स का संपूर्ण विवरण एवं एलएमएस (लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम) के माध्यम से शिक्षण की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। उन्होंने साइबर प्रशिक्षित होने के संपूर्ण लाभ भी क्रमबद्ध रूप से बताए। विश्वविद्यालय के निदेशक महाविद्यालय विकास परिषद प्रोफेसर राजेश कुमार द्विवेदी ने महाविद्यालयों के प्रबंधन एवं कार्यक्रम समन्वयक गणों का आह्वान किया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लक्ष्य प्राप्त करने हेतु अपना सहयोग पूर्ण मनोयोग से करें। प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी ने इस दूरगामी पहल के लिए आईआईटी कानपुर एवं विश्वविद्यालय परिवार को सम्मिलित प्रयास कर एक सर्वोपयोगी, सर्वसुलभ एवं न्यूनतम संभव मूल्य पर विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु बधाई दी और कानपुर के गौरव स्वरूप दोनों ही संस्थाओं को भविष्य में भी मिलकर समाजोपयोगी कार्य करने हेतु अपना संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता (एकेडमिक) प्रोफेसर बृष्टि मित्रा ने विद्यार्थियों को समग्र रूप से इस प्रशिक्षण का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया और उनसे गंभीरता पूर्वक सभी कक्षाओं में उपस्थित रहने का आग्रह किया।

सामूहिक स्तर पर इतनी अधिक संख्या में व्यवसायिक शिक्षा प्रदान करने के इस अनूठे उपक्रम में C3iHub आईआईटी कानपुर से डाॅक्टर आनंद हांडा तथा सुश्री नेहा श्रीवास्तव उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय परिवार से विषय प्रवर्तन एवं संचालन अधिष्ठाता (नवाचार) डॉक्टर शिल्पा देशपांडे कायस्था द्वारा किया गया। सीएसजेएम Innovation Foundation के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक मिश्र, कंप्यूटर संकाय के अध्यक्ष डॉक्टर आलोक कुमार एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन के अध्यक्ष डॉक्टर रॉबिंस पोरवाल द्वारा गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया। निदेशक आईआईटी कानपुर एवं माननीय कुलपति सीएसजेएम विश्वविद्यालय को विशिष्ट रूप से सम्मानित किया गया। कुलसचिव डॉक्टर अनिल कुमार यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। अधिष्ठाता गण, अध्यक्ष गण, समन्वय हेतु प्रभारी शिक्षक गण तथा साइबर सुरक्षा कोर्स हेतु महाविद्यालयों के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

तृतीय सेमेस्टर के उपस्थित प्रतिभागी विद्यार्थियों को C3iHub आईआईटी कानपुर के लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के द्वारा शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रारंभिक ज्ञान भी प्रदान किया गया।

कानपुर नगर के सर्वांगीण विकास हेतु भविष्य में भी आईआईटी कानपुर एवं सीएसजेएम विश्वविद्यालय ऐसी प्रगतिशील योजनाओं के कार्यान्वयन में निरंतर सहयोग सद्भाव से कार्य करने हेतु तत्पर रहेंगे, ऐसा निश्चय किया गया। सीएसजेएम इनोवेशन फाउन्डेशन के नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी तथा सर्वश्री शैलेंद्र यादव, जसवंत कुमार एवं पवन कुमार द्वारा कार्यक्रम में समन्वय के दायित्व की पूर्ति की गई।