आज दिनांक 8 अप्रैल 2023 को छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन एवं स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास मीडिया कम्युनिकेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्टार्टअप कंपनी थिएटर वाला के सहयोग से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया| कार्यशाला का विषय “इन्नोवेटिव एवेन्यू इन द फील्ड ऑफ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री” रहा I उक्त विषय के अंतर्गत विद्यार्थियों के समक्ष विषय विशेषज्ञ शिखर मिश्रा द्वारा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री कितने तरीके के विषयों में रोजगार का माध्यम हो सकती है इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई किस प्रकार उन क्षेत्रों में जाया जा सकता है कैसे उन क्षेत्रों के माध्यम से अधिक आय उपार्जन किया जा सकता है इस विषय पर विस्तार पूर्वक एक व्याख्यान विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया| साथ ही विषय विशेषज्ञ प्रखर मिश्रा जी द्वारा इस विषय को टेक्नोलॉजी के साथ किस प्रकार जोड़ा जाए कि वह सभी समाज के लिए लाभप्रद हो और समाज की जो अनिवार्य ज़रूरतें हैं उनको एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के माध्यम से कैसे पूरा किया जा सकता है| उक्त कार्यक्रम में नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी जी द्वारा विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया कि इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जितने भी अवयव बताए गए हैं उन सभी अवयवों में पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग के विद्यार्थियों के द्वारा किस प्रकार इस क्षेत्र में अपने इनोवेटिव आइडिया के माध्यम से स्टार्टअप बिल्ड किया जा सकता है और सरकार द्वारा किस प्रकार की मदद स्टार्टअप इकोसिस्टम को उपलब्ध कराई जा रही है उस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई कि सरकार की मदद से वह अपने करियर को एक नया आयाम किस प्रकार प्रदान कर सकते हैं| आज के कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत डॉक्टर योगेंद्र पांडे विभाग अध्यक्ष द्वारा किया गया कार्यक्रम में विभाग के समस्त शिक्षक एवं 50 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया|