दिनांक 06 जून 2024 को छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन एवं स्वदेश फाउंडेशन के मध्य एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया उद्यमिता के विस्तार हेतु |

दिनांक 06 जून 2024 को छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउण्डेशन एवं स्वदेश फाउण्डेशन के मध्य एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया। कार्यक्रम में मा0 कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक के निर्देश में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। विश्वविद्यालय की तरफ से कुलसचिव डा0 अनिल कुमार यादव ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। स्वदेश फाउण्डेशन की तरफ से अध्यक्ष राजीव निगम ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये दोनों संस्थायें इस बात पर सहमत है कि युवाओं को स्किल ट्रेनिंग प्रदान कर स्वरोजगार कि दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है तथा इसके माध्यम से बेरोजगारी की समस्या को हल किया जा सकता है। कार्यक्रम में कुलपति महोदय ने अपने सम्बोधन में बताया कि विश्वविद्यालय इस प्रशिक्षण के माध्यम से अधिक से अधिक विद्यार्थियों को स्वरोजगार कि प्रक्रिया में सम्मलित करने का प्रयास स्वदेश फाउण्डेशन के माध्यम से पूरा करने का संकल्प लेता है। कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी, डा0 शिल्पा कायस्था डीन इनोवेशन इंटरप्नोरशिप स्टार्ट अप, निदेशक महाविद्यालय विकास परिषद राजेश कुमार द्विवेदी, डायरेक्टर सिधांशु राय, डायरेक्टर विवेक सिंह सचान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक मिश्रा, इक्यूबेशन मैनेजर अनिक कुमार त्रिपाठी, असिस्टंट डीन हिना वैश्य, असिस्टंट डीन द्विव्यांश शुक्ला, नितिन शंकर, अमित गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार यादव, जसवन्त यादव आदि उपस्थित रहे।