आज दिनांक 06 जुलाई 2024 को माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की प्रेरणा से छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय एवं छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बौद्धिक संपदा अधिकार कार्यशाला का आयोजन एकेडमिक कान्उिसल हॉल में किया गया। इस कार्यशाला में जे टी अटॉर्नी एलायंस के श्री तुषार कुमार श्रीवास्तव और श्री जिग्नेश मंुगलपारा ने विश्वविद्यालय के अध्यापक एवं शोधार्थियों को पेटेंट कराने में सहयोग एवं जानकारी प्रदान की कार्यक्रम में डीन इनोवेशन डॉ शिल्पा कायस्थाए डीन रिसर्च प्रो0 राजेश कुमार, असिस्टेंट प्रो दिव्यांश शुक्ला एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक तथा शोधार्थी सम्मिलित हुए। कार्यशाला में बौद्धिक संपदा अधिकार विशेषज्ञ तुषार श्रीवास्तव पेटेंट एटर्नी एवं जिग्नेश मुंगलपारा पेटेंट एटर्नी द्वारा विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों शोधार्थियों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की पेटेंट फाइलिंग के समय किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए जिससे भविष्य में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो तथा दस्तावेजों का निर्माण करते समय किन सावधानियों को रखा जाना चाहिए। उक्त कार्यक्रम का संयोजन असिस्टेंट प्रो दिव्यांश शुक्ला जी एवं अनिल कुमार त्रिपाठी इनक्यूबेशन मैनेजर द्वारा सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया