दिनांक 01 जून 2024 को छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन द्वार कानपुर चार्टर्ड अकउंटेंट सोसाइटी और रोटरी क्लब कानपुर गौरव द्वारा आयोजित स्टार्टअप में निवेश से सम्बंधित एक कार्यक्रम का आयोजन होटल प्रिस्टीन में किया गया कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट चार्टर्ड अकउंटेंट डी सी शुक्ला जी ने अपने सम्बोधन में स्टार्टअप की वित्तीय आवश्यकताओं के सन्दर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की इसी क्रम में श्री पीयूष मिश्रा सी ओ ओ आई आई टी कानपुर ने स्टार्टअप के वित्तीय अवस्य्कताओं के स्वरुप को विशेषज्ञों के समक्ष रखा और निवेदन किया की उनको अन्य सामान्य कम्पनियों की तरह ना मान कर विशेष स्वरुप में देखा जाना चाहिए इसी क्रम में डॉ. आरती गुप्ता ने निवेश करने वाले संगठन का नजरिया स्टार्टअप को देखने का क्या होता है इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की इसी क्रम में श्री सुमित बिजाका ने वेंचर इन्वेस्टमेंट के विभिन्न पहलुओं को श्रोताओ के समक्ष प्रस्तुत किया तथा बताया की छोटे निवेशक इन संस्थाओं के माध्यम से स्टार्टअप में निवेश कर सकते हैं उक्त कार्यक्रम में नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने प्रतिभाग कर अपने स्टार्टअप के लिए वित्तीय आवश्कताओं हेतु निवेश की सम्भावनाये तलाशी |