दिनाँक 25 जून 2024 को छत्रपति शाहू जी महाराज इन्नोवेशन फाउंडेशन द्वारा स्टार्टअप कम्पनी के साथ इन्क्यूबेशन एग्रीमेंट हस्ताक्षरित किया गया

दिनाँक 25 जून 2024 को छत्रपति शाहू जी महाराज इन्नोवेशन फाउंडेशन द्वारा स्टार्टअप कम्पनी के साथ इन्क्यूबेशन एग्रीमेंट हस्ताक्षरित किया गया इन्क्यूबेशन एग्रीमेंट पर छत्रपति शाहूजी महाराज इन्नोवेशन फाउंडेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विवेक मिश्रा एवं सिस्या सॉफ्ट टेक इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड की तरफ से श्रीमती यशी बाजपेयी के द्वारा इंक्यूबेशन समझौता हस्ताक्षरित किया गया। स्टार्टअप फाउंडर श्रीमती यशी बाजपेयी ने यह बताया की इस डिजीटल एपलीकेशन के माध्यम कोई भी व्यक्ति अपना मेडिकल रिकार्ड मोबाइल में ही बना और रख सकता है। जिसे जरूरत पड़ने पर डा0 के समक्ष पूर्ण जानकारी रख सकता है इस डिजीटल एपलीकेशन में बच्चों का वैक्सीनेशन एवं प्रगति को मापने के पैमाने दिये गये है तथा डा0 ब्लड प्रेशर एवं सुगर दिन में कई बार मापने का निवेदन करते है या दवा खाने की प्रक्रिया समयानुसार निवेदन करते है। ट्रैकर के माध्यम से समय पर प्रक्रिया कर सकते है। कार्यक्रम में उपस्थित रहे शैलेन्द्र कुमार यादव, जसवन्त यादव ।