छत्रपति साहूजी महाराज इन्नोवेशन फाउंडेशन एवं के पी आई टी  के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

आज दिनांक 28 सितंबर 2022 को छत्रपति साहूजी महाराज इन्नोवेशन फाउंडेशन एवं के पी आई टी  के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए माननीय कुलपति/ डायरेक्टर प्रोफेसर विनय कुमार पाठक एवं प्रिंसिपल आर्किटेक्ट एवं सी टी ओ संत रंजन जी द्वारा किया गया।
इसके पश्चात एक संक्षिप्त कार्यक्रम में श्री संत रंजन जी द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए बताया गया किस प्रकार के पी आई टी स्पार्कल कार्यक्रम के तहत छात्रों के इनोवेटिव आइडिया को विकसित कर एक बड़े औद्योगिक स्वरूप प्रदान करने के लिए प्रयास किया जाएगा कार्यक्रम में डॉ शिल्पा कायस्था ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया इनोवेटिव आइडिया किसी भी संकाय में पढ़ने वाले विद्यार्थी प्रदान कर सकते हैं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रशांत त्रिवेदी जी द्वारा अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को इस प्रकार अपने सोचने की क्षमता विकसित करने एवं उसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र प्रकाश दुबे ने बताया किस प्रकार इनोवेशन फाउंडेशन उनकी मदद कर उनको राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करती है सीनियर इनक्यूबेशन मैनेजर उत्कर्ष बिसारिया जी ने बताया की वर्तमान में एक इनोवेटिव आइडिया सरकारी सहायता से आगे बढ़कर व्यवसाय के रूप में स्थापित हो सकता है नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में बताया की नवाचार एक अनवरत प्रक्रिया है जो वर्षों से चल रही है विद्यार्थियों को इसमें जुड़ा रहना चाहिए विभिन्न प्रकार के संसाधनों के सहयोग से आगे बढ़ने में बल दिया। कार्यक्रम में डॉ एकता खरे द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं विभिन्न विभागों के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।