ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन विषय ड्राइविंग ग्रीन हाइड्रोजन इकोनामी

आज दिनांक 29 सितंबर 2022 को छत्रपति शाहूजी महाराज इन्नोवेशन फाउंडेशन के द्वारा एक ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय ड्राइविंग ग्रीन हाइड्रोजन इकोनामी था उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी के द्वारा किया गया उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि विश्व के बदलते परिदृश्य में हाइड्रोजन एक महत्वपूर्ण अवयव के रूप में उभर रहा है और यह हमारी अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगा कार्यक्रम मे विषय विशेषज्ञ श्री मनोज कुमार उपाध्याय जी डिप्टी एडवाइजर, नीति आयोग, भारत सरकार थे उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि किस प्रकार भारत सरकार भविष्य के लिए हाइड्रोजन फ्यूल को आगे बढ़ा रही है विश्व की अर्थव्यवस्था में हाइड्रोजन भविष्य के रूप में परिलक्षित है भारत विश्व अर्थव्यवस्था में किस प्रकार अपनी भूमिका भविष्य में तय करने वाला है उसका विस्तार पूर्वक वर्णन मनोज जी के द्वारा किया गया
अतिथि के रूप में श्री शैलेंद्र जयसवाल डायरेक्टर सीएसजेएम आईएफ ने अपने संबोधन में सुरक्षित पर्यावरण भारत की आवश्यकता है और हाइड्रोजन के माध्यम से भारत के पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र प्रकाश दूबे जी ने अपने सम्बोधन में बताया कि यह वर्तमान स्थिति में हमारी जरूरत है और भाविस्य तभी चमकेगा जब नई तकनीक आयेगी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ शिल्पा कायस्था समन्वयक के द्वारा किया गया सीनियर इनक्यूबेशन मैनेजर उत्कर्ष बिसारिया जी द्वारा कार्यक्रम के आयोजन में सभी तकनीकी पहलुओं पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी जी द्वारा दिया गया कार्यक्रम में डॉ एकता खरे जी , असिस्टेंट प्रोफेसर प्रशांत कुमार त्रिवेदी जी एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों एवं महाविद्यालयों के नवाचार अधिकारी विद्यार्थी ने बडी संख्या मे प्रतिभाग किया।