दिनांक 21 दिसम्बर 2022 को छत्रपति षाहू जी महाराज इनोवेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय आॅनलाइन विचार-गोश्ठी “ट्रिज” समस्याओं के वैज्ञानिक समाधान हेतु रूसी तकनीक विधि पर आयोजित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संदीप एच वानखेड़े जी द्वारा इस विधि के प्रयोग पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी एवं इस विधि के लाभ के संर्दभ में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी एवं कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 षिल्पा कायष्था समन्वयक, द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविन्द्र प्रकाष दुबे छत्रपति षाहू जी महाराज इनोवेशन फाउन्डेशन, कार्यक्रम के समन्वयक उत्कर्श बिसारिया सीनियर इन्क्यूबेषन मैनेजर, छत्रपति षाहू जी महाराज इनोवेशन फाउन्डेशन थे कार्यक्रम में विद्याथियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।