इंपैक्ट सीरीज के अंतर्गत आयोजित वेबिनार

आज दिनांक 25 फरवरी 2023 को छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा की इंपैक्ट सीरीज के अंतर्गत आयोजित वेबिनार का आयोजन माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी की प्रेरणा से किया गया उद्यमिता के संदर्भ में माननीय कुलपति महोदय का विचार है कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों की अभिरुचि में परिवर्तन करते हुए उन्हें उद्यमिता की तरफ ले जाने का प्रयास करते हैं यही हमारा मूल उद्देश्य है
कार्यक्रम में प्रथम वक्ता के रूप में प्रोफेसर देवी प्रसाद मिश्रा,डायरेक्टर एनटीटीटीआर कोलकाता प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी कानपुर ने अपने विचार पुनरुत्थानशील भारत के लिए मानवतावादी उद्यमिता विषय पर अपने विस्तार पूर्वक विचार रखें और लोगों से आग्रह किया कि वे भारत की प्रगति के लिए उद्यमिता के नए स्वरूप को स्वीकार करें कतर लाभ हानि से ऊपर उठकर नित नए विचारों का समावेश करते हुए उद्यमिता का विस्तार करें|
यह रचनात्मक सोच और उद्यमिता मानसिकता के माध्यम से अभिनव समाधान तैयार करने से ही संभव है।
कार्यक्रम द्वितीय वक्ता के रूप में विजय सिंह फाउंडर सोशल एंटरप्रेन्योरशिप, वेब प्लेटफॉर्म, जन जागृति सेवा समिति मैं अपने वक्तव्य में विस्तार पूर्वक उद्यमिता के विभिन्न अवयवों को उजागर किया तथा उनके द्वारा यह बताया गया कि किस प्रकार एक समूह बनाकर उद्यमिता की तरफ आगे बढ़ा जा सकता है और कम पूंजी में भी एक बड़े साम्राज्य को स्थापित किया जा सकता है इसी का प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है
कार्यक्रम का संचालन डीन इनोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्टार्टअप डॉ शिल्पा कायस्था द्वारा किया गया  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र प्रकाश दुबे , सीनियर इनक्यूबेशन मैनेजर उत्कर्ष विसरिया , नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी , एकता खरे, डॉ प्रभात द्विवेदी एसोसिएट प्रोफेसर इंस्टीट्यूट ऑफ बिज़नेस मैनेजमेंट, पुनीत कटियार प्रबंधक एस जे महाविद्यालय रमईपुर,कानपुर, डाॅ अनुपमा एसोसिएट प्रोफेसर, कानपुर विद्या मंदिर, एवं विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थी एवं प्राध्यापक इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए