आज दिनांक 5 एवं 6 दिसम्बर 2023 को एसोचैम द्वारा आयोजित आई पी यात्रा कार्यक्रम मे इंकउबटेड स्टार्ट उपस फाउन्डर के साथ प्रतिभाग

आज दिनांक 5 एवं 6 दिसम्बर 2023 को एसोचैम द्वारा आयोजित आई पी यात्रा कार्यक्रम मे इंकउबटेड स्टार्ट उप फाउन्डर के साथ कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया गया कार्यक्रम मे छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन की डायरेक्टर डॉ शिल्पा कायस्था डीन इनोवैशन स्टार्ट उप द्वारा आपने वक्तव्य मे इस विषय के महत्त्व को बताते हुए कहा की बायोटेक्नोलॉजी में किस पेटेंट हासिल किया जा सकता है और उस देश को किस प्रकार लाभ प्राप्त होगा |
कार्यक्रम में स्टार्टअप फाउंडर श्री राहुल दीक्षित (संग्रह इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड), फाउंडर श्री भुवन भाटिया (ज़ेड बी प्राइवेट लिमिटेड), फाउंडर श्री ओजस त्रिपाठी (पी.बी.सी. पेट बडी एल.एल.पी.), एवं प्री-इन्क्यूबेटेड को-फाउंडर पूजा अग्रवाल (दिजीफ्लाई) एवं नवाचार अधिकारी श्री अनिल कुमार त्रिपाठी ने विभिन्न संस्थाओ के पदाधिकारिओं के साथ भविष्य की योजनाओ पर कार्य करने के लिए विस्तारपूर्वक चर्चा की |