आज दिनांक 21 अगस्त 2024 आज छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन और स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट द्वारा विश्व उद्यमिता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आज दिनांक 21 अगस्त 2024 आज छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन और स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट द्वारा विश्व उद्यमिता दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विशेषज्ञों और गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया और छात्रों को उद्यमिता के महत्व के बारे में जागरूक किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं में प्रमुख रूप से श्री अतुल सेठ, प्रबंध निदेशक, मेलोडी पॉलीप्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, प्रांतीय उद्योग संघ, और महासचिव, फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन शामिल थे। उन्होंने उद्यमिता की चुनौतियों और अवसरों पर अपने विचार साझा किए। इसके साथ ही, चार्टर्ड अकाउंटेंट गोविंद महेश्वरी, जिन्हें टैक्स गुरु के रूप में जाना जाता है, इन्होने भी कार्यक्रम में अपनी विशेषज्ञता से छात्रों को मार्गदर्शन दिया।

कार्यक्रम के दौरान छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक जी ने अपने सम्बोधन में पाठ्यक्रम को इस प्रकार परिवर्तित किया जाय जिससे अधिक से अधिक उद्यमी बनने को विद्यार्थी प्रेरित हों एवं प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने अपने सम्बोधन में छात्रों को नए विचारों को लेकर संघर्ष कर सफलता के सिखर तक जाने को प्रेरणा दी इसी क्रम में कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने अपने सम्बोधन में कहा वर्त्तमान युग उद्यमिता एवं स्टार्टअप का है जिसमे अवसरों की कोई कमी नहीं है केवल छात्रों को आगे आकर अवसरों का लाभ उठाने की आवस्यकता है ।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के पश्चात एक पैनल डिस्कसन का आयोजन किया गया जिसका विषय “भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में स्टार्ट-अप की भूमिका” रहा इस विषय पर विशेषज्ञों ने छात्रों एवं विभिन्न महाविद्यलयों से आये हुए नवाचार समन्वयक के साथ विचार-विमर्श किया गया कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालयों से आये हुए नवाचार समन्वयक को फैकल्टी उद्यमिता विकास कार्यक्रम के प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए।

डायरेक्टर स्कूल ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट प्रो. अंशु यादव ने अपने विभाग के विद्यर्थियों को उपलब्ध सुविधाओं का लाभ प्राप्त करते हुए उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया अधिष्ठाता नवाचार डॉ. शिल्पा कायस्थ ने छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की एवं छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर द्वारा प्रमोटेड सेक्शन 8 कंपनी है यह फाउंडेशन विद्यर्थियों को जिस प्रकार की सुविधएं प्रदान करता है साथ ही संबद्ध महाविद्यालयों एवं कैंपस के के सभी छात्र छात्राओं के लिए मुफ्त पेटेंट फाइलिंग, स्टूडेंट स्टार्ट-अप के लिए प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारें में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. सिद्धांशु राय डायरेक्टर छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन के द्वारा किया गया क्रायक्रम के समापन अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी के द्वारा प्रदान किया गया कार्यक्रम में शैलेन्द्र कुमार यादव एवं जसवन्त कुमार ने विशेष सहयोग प्रदान किया क्रायक्रम में 150 से अधिक विद्यार्थी और विभिन्न महाविद्यालयों आये हुए नवाचार समन्यवकों ने प्रतिभाग किया |