दिनांक 31 जनवरी 2024 को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय एवं एम एस एम ई टेक्नोलॉजी सेंटर, कानपुर के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

आज दिनांक 31 जनवरी 2024 दिन बुधवार को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय एवं एम एस एम ई टेक्नोलॉजी सेंटर, कानपुर के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की तरफ से समझौते पर माननीय कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक जी एवं एम एस एम ई टेक्नोलॉजी सेंटर, कानपुर की तरफ से श्री आनंद दयाल प्रबंध निदेशक तथा श्री पी. स्वाइन द्वारा हस्ताक्षर किए गए  इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य एम एस एम ई टेक्नोलॉजी सेंटर में उपलब्ध उच्च गुणवत्ता परक मशीनों के माध्यम से तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर अपनी क्षमताओं में वृद्धि कर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे| विश्वविद्यालय के छात्रों की प्रतिभा का संवर्धन भी सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स के माध्यम से किया जायेगा  कानपुर एवं समीपवर्ती जिलों में स्थित उद्योग जगत को भी इस स्मृति पत्र से लाभ होगा   कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत डीन डॉ शिल्पा कायस्था के द्वारा किया गया  कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी जी प्रो रॉबिंस पोरवाल डायरेक्टर स्कूल ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, असिस्टेंट डीन डॉ राजेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवाचार फाउंडेशन श्री विवेक मिश्रा जी, स्टार्ट अप फाउंडर श्री राहुल दीक्षित जी तथा नवाचार अधिकारी श्री अनिल कुमार त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे |