दिनांक 16 जनवरी 2024 को छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर एक दिवसीय क्षमता संवर्धन हेतु ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन

दिनांक 16 जनवरी 2024 को छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर एक दिवसीय क्षमता संवर्धन हेतु ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय उद्यमिता कौशल दृश्टिकोण एवं व्यवहार का विकाश जिसमे विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. सुनील शुक्ला प्रोफ़ेसर डॉ. गौर हरी सिंघानिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट द्वारा अपने सम्बोधन में बताया किस प्रकार उद्यमिता विकसित करने हेतु गुणों की आवश्यकता होती है उनमे व्यवहार और कौशल दो महत्वपूर्ण अवयव है इनको विकसित किये बिना उद्यमिता के उच्च सोपान तक पंहुचा नहीं जा सकता है इन तत्वों के विकाश से ही उद्यमिता विकसित की जा सकती है, कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों स्वागत नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी के द्वारा किया गया, विषय विशेषज्ञ का परिचय डीन/ डायरेक्टर डॉ. शिल्पा कायस्था के द्वारा किया गया, कार्यक्रम के समापन पर ज्ञापन मुख्या कार्यकारी अधिकारी विवेक मिश्रा के द्वारा किया गया, इसी क्रम में जसवन्त कुमार एवं अनुभव मौर्या ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अध्यापको, शोधार्थी एवं 100 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया |