दिनांक 08 जनवरी 2024 को छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फॉउण्डेशन द्वारा औधोगिक इकाई के प्रमुख के साथ बैठक का आयोजन

दिनांक 08 जनवरी 2024 को छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फॉउण्डेशन द्वारा औधोगिक इकाई के प्रमुख के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कानपुर नगर के प्रख्यात उद्दोगपति श्री बलराम नरुल्ला मैनेजिंग डायरेक्टर जेट नेटवेयर लिमिटेड ने स्टार्टअप फॉउंडर्स को बताया कि किस प्रकार कंपनी को बड़े स्वरुप की तरफ ले जाया जा सकता है अपनी औद्दोगिक यात्रा संमरण सुनाते हुए बताया की एक छोटी सी घर से चलने वाली इकाई को एक बड़े साम्राज्य के रूप में परिवर्तित करने में समय समय पर नीतियों में किस प्रकार के परिवर्तन किये गए सर्कार और वित्तीय संस्थानों का सहयोग लिया गया उपभोक्ताओं की आवश्कताओ के साथ गुणवत्ता के माध्यम से खरा उतरा गया यही सफलता का मूल मंत्र है कार्यक्रम में छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फॉउण्डेशन के डीन एवं डाइरेक्टर डॉ. शिल्पा कायस्था, डायरेक्टर सिधांशु राय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक मिश्रा, नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी, जसवन्त यादव एवं अनुभव मौर्या, स्टार्टअप फाउंडर ओटोक्लिक प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर सार्थक तिवारी, जेडबी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर श्री भुवन भाटिया, कोरफेक्चर प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर शशांक यादव, पेट बडी सेन्ट्रल एल एल पी के फाउंडर ओजस त्रिपाठी, प्री इन्क्यूबेटेड स्टार्टअप स्टॉवर्ट इंडिया के फाउंडर राकेश मिश्रा, एन कोष के फाउंडर आशुतोष तिवार आदि ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया |